Follow Us

भागलपुर/श्रावणी मेला 2022 का उदघाटन|

श्रावणी मेला 2022 का उदघाटन|

 

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज गंगा घाट पर श्रावणी मेला 2022 का उदघाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया भागलपुर जिलाधिकारी के द्वारा सभी अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा गंगा मे प्रोषाहित जल नही जाय एसटीपी एवम आईएमडी नमामि गंगे की प्रयोजना के तहत योजना का निर्माण किया गया है

 

 

 

 शहर के जितने नाले है उसके एसटीपी से टाइपिंग कर के हम गंगा के निर्मलता एवम अविरलता को कायम रख सके इसके लिए हमारी सरकार ने प्रयास किया है सुल्तानगंज पुल 13 करोड़ 51 लाख के लागत से इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है अगस्त माह से जो दूषित जल है जो एसटीपी के द्वारा दूषित जल का संग्रह होगा उसको हम रीसाइकिल कर के टिटमैन कर के उसे सिंचाई के काम मे हम लाना चाहेगे उसके लिए व्यवस्था हमारा नगर विकास विभाग कर रहा है सुल्तानगंज के घाट पर एक विद्युत चालीस साऊदाग्री एवम चार लकड़ी द्वारा साऊदाग्री निर्माण कार्य का आदेश दे चुके है इसकी निविदा प्रक्रिया हो चुकी है

 

 

और इस प्रकार से के आठ लकड़ी का लकड़ी के द्वारा साऊदाग्री का निर्माण पूरा हो जाएगा एक विद्युत चालित साऊदाग्री का निर्माण होगा इस तरह से हमलोगो ने प्रयास किया है उदघाटन कार्यक्रम मे बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय, भागलपुर के सांसद अजय मंडल, बांका के सांसद गिरधारी यादव, कहलगांव, पीरपैती, सुल्तानगंज के विधायक एवम बिहार के कई विभाग के प्रधान सचिव तथा निर्देशक भागलपुर के आयुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसडीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, लोकल थाना, महिला एवम पुरुष पुलिस बल शामिल थे धन्यवाद ज्ञापन भागलपुर के जिला परिषद् अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह किया|

 

राहुल कुमार सिंह ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज भागलपुर भागलपुर

Leave a Comment