Follow Us

बीना मध्य प्रदेश दिनांक 18- 7- 2022* *छत्तीसगढ़ ओलंपिक कराते प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जिला सागर से गए बच्चों में से अरिहंत जैन,आर्यन साहू को कराते में रजत पदक एवं कार्तिक यादव को काँस्य पदक*

*बीना मध्य प्रदेश दिनांक 18- 7- 2022*
*छत्तीसगढ़ ओलंपिक कराते प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जिला सागर से गए बच्चों में से अरिहंत जैन,आर्यन साहू को कराते में रजत पदक एवं कार्तिक यादव को काँस्य पदक*

 

 

 

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया नेशनल कराते प्रतियोगिता जो कि दिनाँक 15 जुलाई और 16 जुलाई को इंडोर स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित की गई।यह प्रतियोगिता कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध थीं। इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष से 27 राज्यो और अलग अलग पैरामिलिट्री फोर्सेस जिसमें CRPF ,ITBP और असम राइफल आदि अलग अलग राज्यों की पुलिस टीमों के साथ 27 राज्यों के लगभग 2200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मध्यप्रदेश अमेचर कराते एसोसिएशन की अधिकृत टीम में चयनित होते हुए सागर जिले के 9 खिलाड़ियों ने अमेचर कराते डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सागर के सचिव सेंसाई संदीप अग्रवाल जी के नेतृत्व में भाग लेकर अरिहंत जैन ने काता स्पर्धा में अंडर 13 आयुवर्ग में रजत पदक , आर्यन साहू ने अंडर 11 आयुवर्ग में +40 किलोग्राम वजन में कुमिते स्पर्धा में रजत पदक एवं कार्तिक यादव ने कुमिते स्पर्धा में अंडर 10 आयुवर्ग में -35 वजन वर्ग मे कांस्य पदक जीत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके पूरे मध्यप्रदेश टीम एवं सागर जिले का नाम रोशन किया ।

 

 

 

 

देवेंद्र नामदेव, अभिजीत राय, समरप्रताप सिंह , मेघल राय, हिमावर्शिनी एवं आदित्य जैन ने अपने अपने आयुवर्ग में क्वाटर फाइनल मैच में पहुँच कर अच्छा प्रदर्शन किया। सेंसाईं संदीप अग्रवाल मध्यप्रदेश से कुल चयनित सात ऑफिसियल जो कि कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया से क्वालिफाइड रेफ़री हैं और उन्होंने वहां पर सम्मिलित होकर निर्णायक की भूमिका अदा की।
इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब सीआरपीएफ़ के नाम रहा।
सागर जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहाँन रजनीश चौधरी एवं भारतीय कराते टीम के हेड कोच , विश्वामित्र अवार्डी शिहाँन जयदेव शर्मा जी , मध्यप्रदेश अमेचर कराते एसोसिएशन के सचिव आशुतोष दधीच जी एवं टेक्निकल डायरेक्टर एशियन कराते जज पारितोष शर्मा जी ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मिलन सिंह यादव
नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment