Follow Us

डिंडोरी मध्य प्रदेश……… कलेक्ट्रेट ऑडीटोरियम डिंडौरी में संपंन्न हुआ रोजगार मेला

प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश……… कलेक्ट्रेट ऑडीटोरियम डिंडौरी में संपंन्न हुआ रोजगार मेला
85 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन…

 

 

 

निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम डिंडौरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 212 उम्मीदवारों द्वारा रोजगार हेतु पंजीयन कराया गया। जिसमें सम्मिलित कंपनियां एल.आई.सी. डिण्डौरी द्वारा 18, शिवशक्ति बॉयोटेक जबलपुर द्वारा 05, एस.आई.एस. अनूपपुर द्वारा 41 एवं मॉडर्न वूलन्स भीलवाड़ा राजस्थान द्वारा 21 इस प्रकार कुल 85 आवेदकों विभिन्न पदों (बीमा एजेंट, एग्रीकल्चरल सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड/सुरक्षा सुपरवाइजर एवं अप्रेंटिस ट्रेनी) हेतु प्रारंभिक चयन किया गया है। मेले में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण संस्थान, नोडल आईटीआई डिंडौरी, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, जनशिक्षण संस्थान द्वारा जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

 

 

उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री दिनेश बरकड़े, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री रमेश सिंह मरावी, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मोहन चौहान, प्रबंधक एन.यू.एल.एम., प्रबंधक एन.आर.एल.एम डिण्डौरी श्रीमती मीना परते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। रोजगार मेले में सम्मिलित आवेदकों को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित पी.एम.स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पी.एम.जी.पी. योजना के बारे में जानकारी दी गई एवं इनके द्वारा जुलाई माह के पात्र कुल 09 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए हैं।

Leave a Comment