Follow Us

इकौना श्रावस्ती, NH 730 के बगल नाले की भूमि पर अवैध कब्जा धारक पर चला बुलडोजर।

इकौना श्रावस्ती,

NH 730 के बगल नाले की भूमि पर अवैध कब्जा धारक पर चला बुलडोजर।

 

 

 

 

नेशनल हाईवे 730 के बगल नाले की भूमि पर अवैध कब्जा धारक पुत्तन यादव के मकान पर बुलडोजर चला कर नाले की स्थिति बहाल किया गया है बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर नाला तालाब अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है बीते दिनों में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नाला तालाब खलियान वा हाईवे के किनारे की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही करते हुए उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द उन्हें भेज दी जाए उसी संबंध में जिलाधिकारी श्रावस्ती के आदेश के क्रम में उक्त भूमि को उप जिला अधिकारी तहसीलदार व पुलिस मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को हटवा कर नाला साफ कराया गया है इस संबंध में उप जिला अधिकारी आर.पी. चौधरी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि नाले की भूमि पर तहसीलदार कार्यालय पर धारा 67 के तहत बेदखली का आदेश पारित किया गया था तथा बाद में अतिक्रमण द्वारा जिलाधिकारी श्रावस्ती के न्यायालय पर आयोजित की गई थी नाले पर अवैध अतिक्रमण होने के कारण निरस्त कर दी गई थी जिसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कब्जा धारक को निर्देश दिया गया था अवैध कब्जा हटाने पर प्रशासन ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ कल दिनांक 22/7/ 2022 को शुक्रवार को कब्जा हटा दिया गया। वही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शिवा जायसवाल
जिला संवाददाता श्रावस्ती

Leave a Comment