Follow Us

हाथरस 25 जुलाई, 2022 (सू0वि0)। आगामी 02 सितम्बर, 2022 (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर 111वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मेला प्रांगण का निरीक्षण किया

हाथरस 25 जुलाई, 2022 (सू0वि0)। आगामी 02 सितम्बर, 2022 (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर 111वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मेला प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मूल-भूत सुविधाओ को तत्काल दुरूस्त करने, प्रांगण में खड़ी झाड़ियों को कटवाने व जलभराव की समस्या को दूर करने के प्रबंध करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

मेले का पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का संतोष जनक अनुपालन न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी/ जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए को नाले की तरफ पड़े कूड़े/सिल्ट को तत्काल हटवाते हुऐ अधिक संख्या में जे0सी0बी0 लगाते हुए समल कराने तथा मेला प्रांगण में खड़ी झाडियों को कटवाने के निर्देश दिए। नगर पालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई, पेयजल, सड़क आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया। परिसर की विशेष साफ-सफाई तथा पेयजल हेतु समरसेबिल, पानी की टंकी, स्टैण्ड पोस्ट, हैण्डपम्प आदि का स्थलीय भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक मरम्मत कराने के साथ ही मेला पण्डाल के सामने हो रहे जलभराव की निकासी हेतु सम्बन्धित नाले की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। जिससे कि मेला अवधि में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा आम जनमानस को न हो। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में पार्किंग स्थल, विभिन्न समुदायों/राजनीतिक दलों के लगने वाले शिविर, दुकानों एवं आने-जाने वाले मार्गों हेतु किये जाने वाले प्रबन्ध के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। मेला परिसर के दूसरी तरफ का रास्ता खराब होने पर नगर पालिका को सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

मेला परिसर पर बनी टंकी ओर निरीक्षण किया तथा दुकानों को लगाने हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट विपिन कुमार शिवहरे, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अवर अभियन्ता विद्युत आदि उपस्थित रहे।
———————————————————-

Leave a Comment