Follow Us

थाना कालीपीठ, जिला राजगढ *नातरा झगडा प्रथा के विरूद्ध कालीपीठ पुलिस ने की कार्यवाही* *झगडा के 2 लाख रुपये मांगने वालों के विरूद्ध दर्ज किया अपराध*

*💐💐 प्रेस नोट 💐💐*
दिनाँक01/08/2022
थाना कालीपीठ, जिला राजगढ

*नातरा झगडा प्रथा के विरूद्ध कालीपीठ पुलिस ने की कार्यवाही*
*झगडा के 2 लाख रुपये मांगने वालों के विरूद्ध दर्ज किया अपराध*

 

 

 

 

जिले मे वरिष्ठ अधिकारीयों के कुशल मार्गदर्शन मे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये निरंतर प्रयाश जारी है नातरा एवं झगडा प्रथा के विरूद्ध कालीपीठ पुलिस ने की कार्यवाही।
नातरा एवं झगडा समाज के लिये एक दंश के रूप मे है जिसके चलते इस कुरूति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया , फिर भी जिले मे कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि , वह उसे त्यागना नहीं चाहते ।

 

 

 

 

प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने मे जरा भी नहीं चूक रहे।
वहीं राजगढ पुलिस भी अपना काम बखूबी निभा रही है,
दिनांक 01/08/22 को फरियादिया निवासी ग्राम पटना थाना कालीपीठ, जिला राजगढ़ ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी शादी 4 माह पहले मोहन वर्मा निवासी ग्राम पटना के साथ हुई थी ससुराल मे मेरा पति व मेरा ससुर वीरम शादी के बाद से ही प्रताड़ित करने लगे बोलते थे कि तेरा तेरे गांव के अनिल के साथ अवैध संबंध है मैं मना करती कि रिश्ते में मेरा भाई है फिर भी शक कर मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते दिनांक 30/7/22 को मेरे पति व ससुर मुझे मेरे गांव मायका भवानीपुरा में छोड़ गए बोले तुम लोग झगड़ा के ₹2,00,000 दोगे तभी हम तुम्हारी लड़की को रखेंगे तो मेरे घर वालों ने रुपए देने से मना कर दिया और रात मे मेरे गांव के कालूसिंह सोंध्या, देवसिंह सोंध्या की सोयाबीन की फसल काटकर एवं हजारीलाल वर्मा का पिणडावड़ा जलाकर नुकसान किया, घटना को मेरे गांव के बाबूलाल ने देखी है मेरा पति और ससुर बोल रहे थे यदि नायरे , झगड़े के पैसे नहीं दिए तो ऐसे ही नुकसान करते रहेंगे जिस पर से थाना हाजा में दिनाँक 01/8/22 को अनावेदको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/22 धारा 498, 384, 435, 427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यावही मे थाना प्रभारी कालीपीठ व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सारंगपुर से महेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट।।

Leave a Comment