Follow Us

हमीरपुर/आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

हमीरपुर 11 अगस्त 2022

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के क्रम में स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत आज मुख्यालय स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने मिश्रीपुर के अमर शहीद स्व0 जयकरन सिंह गौर की धर्मपत्नी श्रीमती विजय कुमारी सिंह तथा गिमुहा के शहीद स्व0 शिव नारायण सिंह की धर्मपत्नी श्री मती विमला यादव को शॉल भेंटकर सम्मानित किया तथा उनका आर्शीवाद लिया।

 

 

 

 

इस दौरान देश की एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों/लोकगीतों की आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लोक गीतों , कार्यक्रमों का सांस्कृतिक दलों एवं छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति कर उपस्थित बच्चों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हृदय देश-प्रेम की भावना से भर दिया।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम नियमित रूप से 17 अगस्त 2022 तक शायं 06 बजे से आयोजित होंगे।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, डीडीओ विकास ,डीएसओ, उपायुक्त वाणिज्य कर , सेवायोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
*ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद सोनी*

Leave a Comment