Follow Us

अरवल/अपर समाहर्ता अरवल श्री ज्योति कुमार के अध्यक्षता में कौशल समिति के बैठक का आयोजन किया गया।

अरवल ब्यूरो चीफ
विनकटेश शर्मा
आज दिनांक 13 अगस्त 2022 आज अपर समाहर्ता अरवल श्री ज्योति कुमार के अध्यक्षता में कौशल समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी रोहित राज जिला नियोजन पदाधिकारी नंदकिशोर साह रोजगार प्रबंधक जीविका निलम कुमारी निर्देशक आरसेटी श्री ललितेश्वर प्रसाद श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार प्राचार्य आधारित प्रशिक्षण संस्थान अरवल के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

कुछ कौशल विकास केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम कराई गई है। इस पर अपर समाहर्ता द्वारा जांच टीम गठित करते हुए। निर्देश दिया गया कि उपस्थिति मे कमी का मूल्य कारण पता कि जाय। तथा इसमें किस प्रकार का सुधार की जा सकती है। टीम जांच कर रिपोर्ट साॅपे आरसेटी के निर्देश को निर्देशित किया गया। ई कैटृग मैनेजमेंट की प्रशिक्षण लाभुकों को उपलब्ध कराई जाय। आधौगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देश दिया गया। ये 5 गांव को गोद ले। तथा उन सभी गांव में प्रचार प्रसार करें। तथा इसकी महत्ता को भी लोगों के सामने रखी गई। जीविका द्वारा कलेर में 17 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। माॅडल उच्च विद्यालय में लगाया जायेगा। 18 से 35 बर्ष बेरोजगार युवा इसमें हिस्सा ले पायगे। इस मेला में रोजगार तथा प्रशिक्षण सह रोजगार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रशिक्षण के लिए कोई भी खर्च देय नहीं होगा।

Leave a Comment