Follow Us

हमीरपुर/पूरे जनपद में भव्यता के साथ आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का पर्व*

*पूरे जनपद में भव्यता के साथ आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का पर्व*

 

हमीरपुर 15 अगस्त 2022
आज दिनांक 15 अगस्त को जनपद में 76वें स्वतंत्रता दिवस व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ परंपरागत व भव्यता के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान कार्यक्रम संपन्न हुआ, तदोपरांत कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस संबंधी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शॉल, फल ,मिष्ठान व पुष्पमाला भेंटकर सम्मानित किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने संविधान में बताए गए आदर्शों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया तथा राष्ट्र की एकता व प्रगति में मिलजुल कर योगदान देने ,भाईचारा बनाए रखने तथा अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का आवाहन किया ।

 

 

 

 

कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले अमर बलिदानियों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा बताए गए आदर्शो एवं कर्तव्यपथ पर हमें चलना चाहिए । हमें अपने अंदर नैतिक मूल्यों का विकास करना चाहिए तथा अपने नैतिक, सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए । हमें अपने राष्ट्रीय पर्वों यथा होली ,दशहरा ,ईद,दिवाली की भांति इसे जनउत्सव एवं जन समारोह के रूप में मनाना चाहिए ।

 

 

 

 

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव , अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति के गीत गाए।
इस मौके पर एसडीएम सदर रवींद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर / ईओ हमीरपुर राजेश मिश्रा ,अभिहीत अधिकारी , कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी ,नाजिर सहित विभिन्न पटलों के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

तत्पश्चात जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद ने प्रातः 09:15 बजे गांधी पार्क पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उनकी जीवनी पर विचार व्यक्त किए ,उनके बताए गए आदर्शों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर भी माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने नगरपालिका के सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला पुरुष अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हें फल वितरित किया।
तत्पश्चात उन्होंने महिला थाने के पास बने शहीद पार्क में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी*

Leave a Comment