Follow Us

सहारनपुर/आज दोपहर थाना नकुड पहुंचे एसएसपी सहारनपुर,किया आकस्मिक निरीक्षण*

*👉इंडियन टीवी न्यूज साहारनपुर*

*👉आज दोपहर थाना नकुड पहुंचे एसएसपी सहारनपुर,किया आकस्मिक निरीक्षण*

*👉लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के समस्त उप-निरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*👉अपराधियों पर कार्यवाही हेतू थाना प्रभारी नरेश कुमार सहित समस्त थाना स्टाफ को किया निर्देशित*

 

 

 

 

*👉थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो:डाॅ,विपिन ताडा*

  • *👉मेस में भोजन की गुणवत्ता को जांचा परखा,भोजन स्वादिष्ट होने पर फालवर को दिया 500 का नकद इनाम*

    *सहारनपुर*/
    अपराधियों के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाकर थानों का निरीक्षण कर अपराधियों की फाईलों को खंगाल अपराधों को जमीदोंज करवाने वाले,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन ताडा द्वारा आज दोपहर लगभग 2 बजे से शाम 4 बजे तक थाना नकुड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जहां पर थाना प्रभारी नरेश कुमार सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद एसएसपी सहारनपुर ने थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको के साथ एक मीटिंग कर अपराध सम्बंधी रजिस्टर खंगाल एवम उनका बारिकी से अवलोकन करते हुए लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के समस्त उपनिरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वाराबेरक,मेस,हवालात,सीसीटीवी फुटेज एवम महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर दिए

 

 

 

 

 

 आवश्यक दिशा निर्देश।उन्होंने मेस में जाकर खाना खाया,खाना स्वादिष्ट होने पर फालवर राजकुमार को दिया 500 का नोट,किया पुरस्कृत।उन्होंने थाना परिसर में भी सफाई व्यवस्था का काफी देर तक जायजा लिया तथा थाना प्रभारी नरेश कुमार सहित समस्त थाना स्टाफ को भी सख्ती के साथ आदेशित किया,कि थाने में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।और यही नहीं उन्होंने समस्त थाना स्टाफ को सख्ती के साथ यह भी निर्देश दिए,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो एवम उसकी समस्या सुनकर उसके द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र पर तत्काल जांच के बाद कार्रवाई हो।आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर लगभग दो घंटे थाना नकुड के निरीक्षण पर रहे तथा साथ ही साथ थाना स्टाफ को सख्ती के साथ निर्देशित करते रहे।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश है,की नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतू मादक पदार्थ/शराब तस्करो की शत प्रतिशत गिरफतारी करे तथा साथ ही साथ वारंटियों एवम वांछित अपराधियों पर भी कार्रवाई हो।अपराध करने वालों को कहीं से कहीं तक भी छोडा ना जाये,एसएसपी सहारनपुर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी गंगोह चन्द्रपाल शर्मा भी मोजूद रहे।

*रिपोर्ट-नीरज धीमान साहारनपुर*

Leave a Comment