Follow Us

खनियाधाना में धर्म की वर्षा प्रारंभ

आरती झा की रिपोर्ट
भोपाल। ज्ञातव्य है दिगंबर जैन 10 लक्षण धर्म प्रारंभ हो चुके हैं जिसमें सभी जैन समाज के लोग 10 दिन उत्तम क्षमा आदि 10 धर्मो की आराधना करते हैं। जिसके चलते खनियाधाना में श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जयपुर से पधारे पंडित श्री जिन कुमार जी शास्त्री और पंडित अशेष जी शास्त्री के द्वारा धर्म की गंगा निरंतर 10 दिन बहेगी।

10 लक्षण समिति के कार्यकारी सदस्य विकास जैन ने बताया की बाहर से आए विद्वान 10 दिन संपूर्ण समाज को धर्म मय बना देते हैं और आत्मा की आराधना करवाते हैं। जिससे प्रत्येक व्यक्ति का मन शांत और स्वच्छ होता है और प्रभु की आराधना के प्रति अग्रसर होता है।

गौरतलब है कि खनियाधाना नगर में 10 जैन मंदिर है और सभी जैन मंदिरों में 10 लक्षण धर्म की प्रभावना हो रही है।
संपूर्ण जैन समाज पर्यूषण पर्व को बहुत उत्साह पूर्वक मनाते हैं 10 दिन त्याग और संयम के साथ व्यतीत करते हैं और भगवान बनने की कला सीखते हैं। 10 लक्षण पर्व नर से नारायण बनने की कला सिखाता है ऐसा पंडित जिन कुमार जी द्वारा कहा गया।

 

Leave a Comment