Follow Us

गोरखपुर जिला के गोला ब्लॉक के ग्रामसभा डड़ीया पूर्व ग्रामप्रधान व ग्राम सचिव का शौचालय में घोटाले से सम्बंधित मामला प्रकाश में आया है

*इंडियन टी0वी0 न्यूज़*

*मण्डल ब्यूरो सुरजदीप की रिपोर्ट*

*गोरखपुर जिला के गोला ब्लॉक के ग्रामसभा डड़ीया पूर्व ग्रामप्रधान व ग्राम सचिव का शौचालय में घोटाले से सम्बंधित मामला प्रकाश में आया है।*

गोरखपुर गोला ब्लॉक के ग्रामसभा डड़ीया स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2015-2020 के बीच गोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डड़ीया में कुल 320 शौचालय आवंटित हुआ। जिनका निर्माण कागजों में कर दिया गया है पर मौके से देखा जाए तो महज 204 शौचालय ही धरातल पर दिखेंगे 116 शौचालय मौके से गायब है जो केवल कागज में ही निर्माण दिखाया गया है। जो बने भी है उनमें से ज्यादे प्रयोग करने के लायक नहीं है।जर्जर हालत में है।उपयोग में शौचालय न होने के कारण बहुत से लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। बड़े पैमाने पर कई लाभार्थी ग्राम पंचायत के ऐसे है जिनका मौके पर कुछ भी शौचालय का निर्माण नही है और केवल कागज में नाम है जो मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत किये वे है राजकुमार,प्रमोद,उर्मिला,तूफानी,सिंधु,अनिल,राजेश,रविशंकर,रामचन्द्र, विनोद, गुदरी,रामाश्रेय,खदेरू । खबर लिखे जाने तक इस संबंध में ब्लॉक के अधिकारियों से पूछा गया तो मोबाइल उनका व्यस्त था।

Leave a Comment