Follow Us

राजधानी भोपाल में फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में कायस्थ समाज सड़क पर उतरा

राजधानी भोपाल में फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विरोध में कायस्थ समाज सड़क पर उतर आया है. कायस्थ के आराध्य देव चित्रगुप्त महाराज को लेकर विवाद जुड़ा हुआ है. चित्रगुप्त महाराज को विवादित रोल में दर्शाया गया. बूट पहनकर चित्रगुप्त महाराज का चित्रण किया गया. चित्रगुप्त महाराज के पीछे अशोभनीय वस्त्र में खड़ी महिलाओं का भी चित्रण हुआ है. कायस्थ समाज द्वारा फिल्म की बायकॉट करने और बैन करने की मांग उठ रही है. बता दें कि फिल्म के तीन मिनट से अधिक के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ के चरित्र के एक कार दुर्घटना में होने से होती है. फिर भगवान चित्रगुप्त द्वारा जीवन का खेल में होता है. चित्रगुप्त के किरदार में अजय देवगन नजर आ रहे हैं. फिल्म में सूट बूट में अजय देवगन को देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्रेलर में नोरा फतेही भी नजर आ रही हैं, जो सिद्धार्थ में ‘वासना’ की जांच करने के लिए एक अप्सरा की भूमिका निभा रही हैं. इस समय अजय देवगन सिद्धार्थ से कहते हैं, “पराई औरत को बहन और मां की नज़र से देखना चाहिए”. *भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ -अखिलेश माथुर*

Leave a Comment