Follow Us

हाथरस जिले की तहसील सासनी के लाल घड़ी में दीवार गिरने के कारण 5 बच्चे मलबे में दबे

हाथरस जिले की तहसील सासनी के लाल घड़ी में दीवार गिरने के कारण 5 बच्चे मलबे में दबे सत्येंद्र कुमार कश्यप इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट हाथरस 22 सितंबर2022 हाथरस जिले की तहसील सासनी के लाल गढ़ी गांव मेंखेल रहे 5 बच्चेबारिश के कारण दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर घायल होने की सूचना प्राप्तहोने पर उपजिलाधिकारी सासनी के निर्देशन में तहसीलदार सासनी एवं रेवेन्यू टीम मौके पर तत्काल पहुंचकर बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया जिसमें 3 बच्चों की उम्र 4 से 5 वर्ष एवं दो बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच है बच्चों को तत्काल सी 0एच 0सी 0 सासनी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया

 

 

 

 

 

जिसमें से तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया एवं दो बच्चों को जिला अस्पताल हाथरस के लिए रेफर कर दिया गया उप जिलाधिकारी सासनी अंजलि गंगवार द्वारा बांग्ला जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की गई डॉक्टर द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चों की सीटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य है

 

 

 

 

 साथ ही बच्चों की हालत सही है उप जिलाधिकारी सासनी द्वारा अवगत कराया गया है कि घटना में दैवीय आपदा के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा देने हेतुआवश्यक कार्यवाही की जा रही हैअस्पताल में भर्ती बच्चों की देखरेख हेतु राजस्व विभाग से लेखपाल विवेक वाश्नेर्य की तैनाती की गई है जो मौके पर मौजूद हैं उप जिलाधिकारी सासनी

Leave a Comment