Follow Us

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी द्वारा मेसर्स क्रीसेन्ट एलायेज प्रायवेट लिमिटेड की 5 एकड भूमि का आधिपत्य (कब्जा) प्राप्त

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी द्वारा मेसर्स क्रीसेन्ट एलायेज प्रायवेट लिमिटेड की 5 एकड भूमि का आधिपत्य (कब्जा) प्राप्त
➖➖➖➖➖➖➖

 

 

 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि अर्धशहरी औद्योगिक संस्थान सिवनी में स्थापित मेसर्स क्रीसेन्ट एलायेज प्रायवेट लिमिटेड डायरेक्टर श्री संजय डी. ठक्कर आत्मज श्री धरमसी व्ही. ठक्कर निवासी 16 / 151 श्री कृष्णा दर्शन गारोडिया नगर, घाटकोपर ईस्ट मुम्बई-400077 सिवनी में उद्योग स्थापना हेतु वर्ष 1988-1989 में अर्धशहरी औद्योगिक संस्थान सिवनी में आवंटित प्लाट नं. 4 एवं 5 की भूमि जिसका क्षेत्रफल 3.00 एकड़ एवं प्लाट क्रमांक 4 की 2.00 एकड भूमि जारी किया जाकर आवंटित भूमि की लीजडीड का निष्पादन दिनांक 11.05.1988 एवं दिनांक 02.08.1988 को किया जाकर कब्जा / अधिपत्य दिनांक 16.05.1988 एवं दिनांक 27.06.1991 को उद्योग विभाग द्वारा सौपा गया था । इकाई की लीजडीड निरस्त कर दी गई । इकाई द्वारा उद्योग आयुक्त के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई, अपील की सुनवाई के दौरान तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुऐ उद्योग आयुक्त द्वारा अपील निरस्त कर दी गई जिसके तारतम्य में मेसर्स क्रीसेन्ट एलायेज प्रायवेट लिमिटेड को कार्यालय द्वारा 07 दिवस में आधिपत्य सौपने हेतु पत्राचार किया गया था, किन्तु इकाई द्वारा आधिपत्य सौपे जाने हेतु कोई कार्यवाही नही की गई तदपश्चात् कार्यालय द्वारा निरस्त भूमि प्लाट नं. 4 एवं 5 की भूमि जिसका क्षेत्रफल 3.00 एकड एवं प्लाट क्रमांक- 4 की 2.00 एकड भूमि कुल 5.00 एकड भूमि का आधिपत्य (कब्जा ) दिनांक 20.09.2022 को प्राप्त किया गया।

Leave a Comment