Follow Us

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह

ब्यूरो नंदगोपाल पांडेय सोनभद्र।

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले रविवार की शाम नगर स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ,नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर नगर के व्यापारियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन किया। फागुन के गीत जैसे ‘होली आई रे कन्हाई’ एवं ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं’ जैसे गीतों पे थिरकते नजर आए।
जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारी को सादर साधुवाद देते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका धन्यवाद भी किया ।
उन्होंने कहा कि होली रंग एवं पकवानों के साथ-साथ गीत संगीत के लोक परंपराओं का पर्व है। चेहरे पर गुलाल लगे, ढोल बजाते लोगों का समूह संस्कृति से जुड़ाव की एक अलग ही छवि प्रस्तुत करता है।
उन्होंने हर बार की तरह व्यापारियों के हित में आवाज उठाते हुए कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने व्यापारी एकता को और मजबूत करने का आह्वान भी किया। श्री शर्मा ने कहा कि भारत के अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है व्यापारी । जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों को आर्थिक मदद कर व्यापारियों ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया। आज भी व्यापारी उसी कर्तव्य निष्ठा से काम कर समय पर टैक्स देकर अपने देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है। इस मंच के माध्यम से उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर भविष्य में किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष करते रहेंगे।

नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापारियों में मित्रता एवं भाईचारे की भावना को जागृत करना होगा। आपस में प्रतिस्पर्धा की भावना को खत्म करना होगा और व्यापारी समाज के हित में सभी को मिलकर काम करना होगा। श्री जैन ने होली के मौके पर नगर की युवाओं से अपील की कि त्योहारों को परंपरागत तरीके से शांति और सौहार्द भाव से मनाए ना कि नशे में धुत हो कर। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी इस पर्व से जुड़ी परंपराओं से विमुख होती नजर आ रही है।
अंत में सदर विधायक भूपेश चौबे जी और नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद जी ने जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा जी और उनके टीम को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर पालिका अध्यक्ष जी ने नगर के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए व्यापारियों को हमेशा साथ लेकर चलने का वादा भी किया।
समारोह में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, राजेश जायसवाल, रवि जायसवाल,शरद जायसवाल, जसकीरत सिंह, टीपू अली, सिद्धार्थ सांवरिया, राजकुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, दीप सिंह, सूर्या जायसवाल, विनोद जायसवाल, यशपाल सिंह, पंकज कनोडिया, अमित अग्रवाल ,कृष्णा सोनी, जसराज, बशीर ,धर्मेंद्र, धर्मराज सिंह श्रीनाथ मेहता, अमित वर्मा ,प्रतीक केसरी ,अमित केसरी, नागेंद्र कुमार सोनी ,शिवम प्रमोद, एस बी सिंह, राम जी, मुकेश सोनी ,गोल्डी सिंह, अशोक मौर्य एमएल चंचल थर्ड, राम सूरत सिंह , प्रणाम चौबे ,दिनेश कुमार सिंह ,नितिन , कुशाग्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment