Follow Us

उज्जैन_ उपार्जन नीति निर्देशों का पालन नहीं करने पर 2 खरीदी केन्द्रों के विरूद्ध कार्यवाही की गई

उपार्जन नीति निर्देशों का पालन नहीं करने पर 2 खरीदी केन्द्रों के विरूद्ध कार्यवाही की गई

उज्जैन_ जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने जानकारी दी कि गत दिवस जिला स्तरीय दल द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी संस्था उंडासा एवं खरीदी केन्द्र मां हरसिद्धि जेवीएस गोदाम पिंगलेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें यह पाया गया कि उपार्जन नीति के विपरीत गोदाम संचालक भूपेन्द्र वर्मा द्वारा गोदाम के अन्दर तौल करवाया जा रहा था और किसानों को नियम विरूद्ध अग्रिम मैसेज वालों को टोकन नम्बर दिया जाना पाया गया। इसके कारण लगातार एक सप्ताह से केन्द्र पर भारी अव्यवस्था उत्पन्न हुई।

गोदाम संचालक द्वारा केन्द्र पर गोदाम स्तरीय केन्द्र होने के बावजूद केन्द्र पर किसानों की ट्रालियों के लिये पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई एवं किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं पाई गई। साथ ही तौल हेतु पर्याप्त तौलकांटे की भी व्यवस्था नहीं पाई गई।

गोदाम स्तरीय केन्द्र पर उपलब्ध करवाये गये सर्वेयर को भी नियमानुसार काम करने के लिये लगातार बाधित करने, दबाव डालने एवं गोदाम संचालक द्वारा पूर्व में भी दो गोदाम सर्वेयर बदलने की अनुचित कार्यवाही करना पाया गया। दल द्वारा मौके पर उक्त स्थिति पाये जाने पर गोदाम संचालक मां हरसिद्धि जेवीएस गोदाम पिंगलेश्वर एवं सेवा सहकारी संस्था उंडासा के संस्था प्रबंधक दीनदयाल शर्मा के विरूद्ध उपार्जन नीति निर्देशों का पालन नहीं करने, केन्द्र पर भारी अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रकरण बनाया गया और गोदाम संचालक को गोदाम स्तरीय केन्द्र पृथक करने/गोदाम ब्लेकलिस्टेड करने की वैधानिक कार्यवाही हेतु एवं संस्था प्रबंधक को विभागीय कार्यवाही की अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय को कारण बताओ सूचना-पत्र प्रस्तुत किया गया।

दल में कार्यवाही में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, महाप्रबंधक सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री नारायणसिंह मुवेल, आरबीसी एसोसिएट सर्वेयर एजेन्सी नान श्री मयूर जैन उपस्थित थे।

जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट✍️

Leave a Comment