Follow Us

गोंडा अवैध अपमिश्रित/नकली शराब बनाकर फर्जी पैकिंग एवं बोटलिंग करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़।

अवैध अपमिश्रित/नकली शराब बनाकर फर्जी पैकिंग एवं बोटलिंग करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़


05 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में रैपर, क्यू0 आर0 कोड तथा 120 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसके क्रम में थाना मनकापुर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अवैध नकली शराब, रैपर व क्यू0आर0कोड0 बरामद किए है।
आज दिनांक 10.04.2021 को थाना मनकापुर, एस0ओ0जी0 व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बहद ग्राम महादेवा स्थित एक मकान में छापामारी कर नकली शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध अपमिश्रित शराब, भिन्न-भिन्न ब्रांड के रैपर व क्यू0आर0कोड0 व परिवहन में प्रयुक्त 01अदद मोटरसाईकिल इत्यादि बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त अश्वनी जायसवाल, गिरजेश सोनी व विजय जायसवाल के कब्जे से 01-01 अदद नायाजय चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि नकली शराब बनाने के लिये गोण्डा के संजय जायसवाल द्वारा हम सभी को क्यू आर कोड व शराब कम्पनियों के नकली रैपर कानपुर के कवलजीत सिंह वालिया जो हमारे साथ मौजूद है इनके द्वारा हम लोगों को उपलब्ध कराया जाता है उसी रैपर व वार कोड का प्रयोग कर नकली शराब यूरिया, नौसादर व अन्य नशीले पदार्थों को मिश्रित कर यह अपमिश्रित शराब पंचायत चुनाव के दौरान बिक्री करने लिए बनायी जा रही थी। उसी दौरान मौके पर पकड़े गये कवलजीत सिंह वालिया से कड़ी पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मै यह नकली रैपर कम्पनियों के व क्यूआर कोड को मै दिल्ली व अन्य राज्यों से कोरियर के माध्यम से पैकिंग कराकर मंगाता हूं और भिन्न भिन्न जिलों में इसे अपने एजेन्टों को भेजता हूं । मेरा गोण्डा में एजेन्ट संजय जायसवाल है । जिसे मै पांच हजार क्यूआर कोड 1500 रुपये में भेजता हूं और मेरा एजेन्ट आगे इसे तीन हजार रुपये में दूसरा एजेन्ट विजय जायसवाल नकली शराब बनाने वालों को पांच हजार रुपये में बेचता है और बताया कि यह क्यूआर कोड और रैपर दिल्ली व एनसीआर के कई जिलों में काफी सप्लाई होता है । दिल्ली की सप्लाई करने वाले कम्पनी व एजेन्टों की तलाश की जा रही है । यह क्यूआर कोड व रैपर अन्य कम्पनियों की तरह असली दिखाने हेतु शीशियों पर चस्पाकर असली की तरह ब्रिकी किया करते है। अभियुक्तगणों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

जिला ब्यूरो आवैश अंसारी गोंडा से

Leave a Comment