Follow Us

बड़वानी जिले में फिर हुई सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्रह्रामण समाज ने सोपा ज्ञापन

बड़वानी जिले में फिर हुई सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्रह्रामण समाज ने सोपा ज्ञापन

खेतिया सर्वब्रह्मामण समाज जनों ने सोशल मीडिया पर लगातार देवी देवताओं के विरुद्ध हो रही अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

जिसके विरोध में खेतिया सर्वब्रह्मामण समाज ने आज स्थानीय थाना प्रभारी को श्री मान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पानसेमल के नाम ज्ञापन सौंप
आनंद मोरे नामक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम को लेकर अभद्रता पूर्ण टिप्पणी के विरोध स्वरूप आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने खेतिया थाना प्रभारी को दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा

बता दें कि पिछले दिनों भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देवी-देवताओं पर अभद्रता पूर्ण टिप्पणी किए जाने का मामला प्रकाश में आया था

जिसके बाद फिर आनंद मोरे नामक युवक द्वारा भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया

ब्रह्रामण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुरामजी की सोशल मीडिया पर किसी आंनद मौरे नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से ब्रह्रामण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम जी भगवान पर अभद्र एवं अनर्गल टीप्पणी की शाथ ही अजय मौरे के कम्मेन्ट बाक्स में धर्मराज खरते व गणेशखर्ते नमक व्यक्ति ने। भी भाषा की मर्यादा को भंगित करने वाली टिप्पणी की है

जिसके ब्रह्रामण समाज की धार्मिक भावनाओं आहत किया जिसके विरोध में खेतिया ब्राह्मण समाज ने पुराने गायत्री मंदिर से एक रैली निकालकर पुलिस थाना खेतिया में टिप्पणी करता के विरुद्ध ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है

Leave a Comment