Follow Us

हरदोई/अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक सबने एक साथ किया योग* *नेहा जनसेवा केंद्र द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

*अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक सबने एक साथ किया योग*

*नेहा जनसेवा केंद्र द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

*इंडियन टीवी न्यूज़*

*हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद एवं ममता वर्मा की विशेष रिपोर्ट*

 

 

बेनीगंज/हरदोई_ 8वें योग दिवस पर सुबह से ही लोगों ने घरों पार्कों और खुले मैदान में योग किया। योग से निरोग रहने का संकल्प लिया। कस्बे में कई स्थानों पर योग के बड़े आयोजन हुए। नेहा जनसेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालक नेहा मंसूरी ने बेनीगंज के बारात घर के समीप खुले मैदान में दर्जनों शिक्षकों एवं युवाओं के साथ योग कर जरूरी संदेश दिया। उन्होंने योग कर रहे दर्जनों युवाओं को केला भेंट किया। नगर पंचायत प्रांगण में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव सहित तमाम सभासदों ने योग किया।

 

 

 

वहीं अधिशासी अधिकारी द्वारा शारीरिक व्यायाम योग संबंधीश जानकारियां भी दी गई। नगर के सीबीजी इंटर कॉलेज प्रांगण में योगा कार्यक्रम का आयोजनश किया गया। कालेज प्रबंधक गृजेश तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। कस्बे के रेलवे फाटक स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में डॉक्टर विजय लक्ष्मी टेलीमेडिसिन स्टाप नर्स शिप्रा शुक्ला ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में योग कार्यक्रम किया। साथ ही शिक्षामित्र रानू सिंह ने निरंजन पुरवा स्थित प्राइमरी विद्यालय प्रांगण में बच्चों के साथ मनाया योग दिवस। उन्होंने कहा योग करो और सदैव निरोगी रहो योग करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Leave a Comment