Follow Us

उन्नाव/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन ।

 

 

 

उन्नाव । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित यी0पू0 सीडा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अत्यधिक लम्बे समय से अतिक्रमण का कार्य जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक-31.05.2022 को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में तीनों औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का कार्य शांतिपूर्वक सम्पन्न करा दिया गया है। जिस पर अध्यक्ष एवं समिति द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी। यू0पी0 सीडा द्वारा मेसर्स पी0ए0 एर्गोवेट साइट-2 का मार्ग नं0-14 अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे ठीक करा दिया गया है।

 

 

 

मेसर्स कनिष्क आयरन प्रा0लि0 साइट-1 चांदपुर फैक्ट्री को जाने वाली सड़के अत्यन्त जर्जर हो गयी है। अगले दो माह में टेण्डर होने के सम्भावना है। जिला पंचायत उन्नाव की कार्य योजना शामिल कर लिया गया है निविदा की कार्यवाही शीघ्र ही की जा सकेगी। निवेश मित्र योजना/सिंगल विण्डो योजना की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि निवेश मित्र योजना में जनपद-उन्नाव पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, जिस पर समिति द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी तथा अध्यक्ष द्वारा जनपद के विकास हेतु निरंतर इसी प्रकार से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उद्यमियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग बन्थर औद्योगिक क्षेत्र के पास उद्यमियों द्वारा रोड कट दिये जाने की मांग की गयी। जिसके सम्बंध में यू0पी0 सीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि सुरक्षा कारणों से कट नहीं दिया सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी, रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपायुक्त उद्योग, करूणा राय, सहायक प्रबंधक, रियाजउद्दीन, आई0आई0ए0 पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी0एन0 मिश्रा, ए0के0 अग्रवाल, पी0एन0ंसिंघल, सुधीर अग्रवाल, मोहन बंसल, उपेन्द्र तिवारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, आदि उपस्थित रहे।

अदित्य बाजपेई यूपी उन्नाव

Leave a Comment