Follow Us

सहारनपुर ख़बर……* *#एसएसपी के निर्देश पर पूरे ज़िलें में चला चैकिंग अभियान, क़रीब 750 वाहनों के काटे गए चालान…क़रीब 9 लाख 58 हजार का लगाया जुर्माना* *#टीआई सुधीर कुमार ने बिना नंबर प्लेट से चले रहे वाहनों पर कसा शिकंजा, काटे चालान…मचा हड़कंप*

*👉इंडियन टीवी न्यूज सहारनपुर….*

*#सहारनपुर ख़बर……*

*#एसएसपी के निर्देश पर पूरे ज़िलें में चला चैकिंग अभियान, क़रीब 750 वाहनों के काटे गए चालान…क़रीब 9 लाख 58 हजार का लगाया जुर्माना*

*#टीआई सुधीर कुमार ने बिना नंबर प्लेट से चले रहे वाहनों पर कसा शिकंजा, काटे चालान…मचा हड़कंप*

 

 

 

*#सहारनपुर:-* पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन में ज़िलें में शुक्रवार की शाम सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर पुलिस का चला चाबूक, बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहन चालकों के ट्रैफ़िक पुलिस ने भी जमकर चालान काटे, इसको लेकर अब जनपद पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है, अब सड़क पर जो भी यातायात नियमों का उलंघन करेगा या वाहन बिना नंबर प्लेट के नजर आएगा, पुलिस उसका चालान काटेगी, पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम तक करीब 750 वाहनों के चालान काटे व करीब 9 लाख 58 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया, इसके साथ ही यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने शनिवार की सुबह सड़क पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख करीब आधा दर्जन वाहनों के चालान काटे है, इसके साथ ही बिना हैलमेंट व बिना सीटबेल्ट के चल रहें

 

 

 

 

 

 वाहनों पर भी कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर कर उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया, एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देश पर टीआई सुधीर कुमार, टीएसआई आसाराम त्यागी, कांस्टेबल-रोबिन सिंह, अनिल राठी ने नगर शहर में चैकिंग अभियान को अंजाम दिया है, इसके साथ ही टीआई सुधीर कुमार ने जनपदवासियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाकर पुलिस की कार्रवाई से बचें, इसके साथ ही पुलिस के अभियान में अपना सहयोग दें, जिससे पुलिस के अभियान में कोई बाधा न आए, पुलिस का यह अभियान आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा, जिससे शहर की सड़कों पर बिना हैलमेंट, बिना सीटबेल्ट व बिना नंबर प्लेट दौड़ने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जा सके।
*रिपोर्ट :-नीरज धीमान*

Leave a Comment